सद्भावना क्लब द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गुरूवार को कैंसर जागरूकता अभियान कोतवाली चैराहे पर चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 हृदय मोहन केसरवानी ने कहा कि भागमभाग भरी जीवन शैली में स्वास्थ्य व भोजन की शुद्धता पर ध्यान न देना एवं व्यायाम से दूर भागना, ये ऐसे कारण है जिनसे भी कैंसर हो सकता है।
अध्यक्ष श्रवण कुमार साहू जी ने कहा कि हम सब ने ठाना है, जौनपुर को कैंसर मुक्त बनाना है, एवं तम्बाकू इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए।
सद्0 डा0 गुलाब चन्द्र मौर्य ने कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर संतुलित आहार, संयमित दिनचर्या के लिए प्रतिबद्ध होने का प्रण लें। पूर्व अध्यक्ष सद्0 डा0 अलमदार नजर जी ने कहा कि दुनिया में होने वाली मौतों के सबसे बड़े कारणों में से एक कैंसर, कैंसर से बचाव और इसका उपचार दोनो संभव है। आवश्यकता है रोग के कारणों की जानकारी रखकर उन वजहों से बचा जाए।
पूर्व अध्यक्ष सद्0 मधूसुदन बैंकर जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निःसन्देह समाज में जागरूकता लाते है। संस्था के सचिव सुधीर कुमार मौर्य ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस दुनियाभर में कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है, आइए हम सब संकल्प लें कि कैंसर के कारकों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपना योगदान दे।
इस अवसर पर जियाराम साहू, कैलाश मौर्य, अरविन्द कुमार साहू ‘मुन्ना’, असगर मेंहदी, जाकिर वास्ती, नरसिंह अवतार, विवेकानन्द मौर्य, चन्द्रेश मौर्य, तरूण अध्यक्ष आकाश साहू, विकास अग्रहरि, आनन्द कुमार यादव, निलेश यादव आदि मौजूद रहें।
अंत में संचिव सुधीर कुमार मौर्य ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।












