जौनपुर : एकदिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत जंगी पीजी कालेज असबरनपुर के छात्रों ने योग के गुर सीखे। गांवों में शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया।गांव में कई जगहों की सफाई की गई और लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मीताराम पाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को उजागर किया और एक स्वयंसेवक के अनुशासित जीवन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया की वह अपने जीवन मे सुखी रहते हुए भी दुसरों के लिए मिशाल के रूप मे साबित होता है।
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक अपने जीवन मे एक अच्छे और स्वस्थ समाज की कल्पना करता है । इस अवसर पर योग समिति के प्रशिक्षक स्वदेश कुमार यादव ने स्वयसेवकों को जीवन मे योग का महत्व बताते हुए उन्हें योग मुद्राओं का प्रशिक्षण भी दिया साथ ही उन्होंने बताया की योग से ही मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकता है। योग अनेकों बीमारियों को जड़ से मिटा सकता हैं । उनके साथ योग प्रचारक भी उपस्थित रहे ।
सभी स्वयसेवकों ने पूर्ण तन्मयता से इस योग-प्रशिक्षण सत्र मे भाग लिया और विश्वास दिलाया की वे भविष्य मे खुद तो योग करेंगे ही साथ ही दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगे । स्वयसेवकों ने स्वच्छता अभियान चला कर स्वस्थ मानसिकता का संदेश दिया । सभी गतिविधिया डॉ. अंजुलता श्रीवास्त,दिनेश कुमार,प्रेमप्रकाश यादव,दिलीप कुमार,हिमांशु यादव,रविकेश,सहित सभी शिक्षकों के निर्देशन मे हुआ ।












