लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा रक्तदान शिविर स्थान आई एम ए ब्लड बैंक लाइन बाज़ार में लगाया गया। जहां रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया।
संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इंसानों का जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है।
दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्यकता पडती है। थेलेसिमिया, ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीडित व्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है। इसलिए सभी स्वस्थ महिला व पुरुष को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए जिससे दूसरों की ज़िन्दगी बचाई जा सके।
डा मदन मोहन वर्मा ने कहा कि स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान जरूरतमंद लोगों को चढ़ाने के काम आता है। ऐसे प्रत्येक पुरूष अथवा महिला जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। जिसका वजन 45 किलों से अधिक हो। जो किसी गम्भीर रोग से पीड़ित न हो। स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं। तीन माह के अंतराल पर रक्तदान किया जा सकता है। प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता रहता है और प्रतिदिन नया रक्त बनता रहता है। शरीर 24 से 39 घंटों में दिये गये रक्त के तरल भाग की पूर्ति कर लेता है।
आगे डा वर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में स्फूर्ति आती हैं रक्त बनने की प्रक्रिया में तेजी आती हैं। इसलिए सदैव रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, अनिल बैंकर, सचिव अनिल गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, डा विकास सिंह, अशोक कुमार, विनय कुमार,अभिषेक बैंकर, शत्रुघ्न मौर्य आदि उपस्थित रहे।












