जौनपुर। श्री स्वामी कृष्णानन्द इण्टर कालेज बिलवार की प्रबन्ध समिति के चुनाव मामले में उच्च न्यायालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को तलब किया है।
आरोप है कि उक्त इण्टर कालेज के प्रबन्ध समिति का चुनाव सितम्बर 2020 में कार्यालय में एक चुनाव प्रस्तुत रहते दूसरा चुनाव मनमानी तरीके से प्रशासन योजना के विपरीत तथा अपंजीकृत सूची से करा दिया गया जिससे आहत होकर दावेदार प्रबन्धक एससी पाण्डेय ने उच्च न्यायालय की शरण लिया। जिस पर न्यायाधीश ने समस्त रिकार्ड के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर को तलब किया है।











