जौनपुर। देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी की 190 वी जयंती समारोह माली सैनी रक्षा दल परिवार द्वारा निगोहा बाजार मनोरा ग्राम सभा में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया,,, आज क्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मछलीशहर बीपी सरोज रहे
विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय डॉ लीना तिवारी जी विधायक मडियाहू एवं राष्ट्रीय सचिव अपना दल यस एवं प्रदेश संयोजक माली सैनी परिवार माननीय पप्पू माली जी रहे,,,, सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा राव फुले सावित्री राव फूले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रमोद माली वरिष्ठ उपाध्यक्ष माली सैनी परिवार ने किया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बीपी सरोज जी ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले जी महात्मा ज्योतिराव फुले जी प्रेरणा लेते हुए समाज के दबे कुचले वंचित आदिवासी के बच्चों की शिक्षा संस्कार पर हम सब को ध्यान देने की आवश्यकता है
जब तक दबे कुचले वंचित आदिवासी समाज को शिक्षा से वंचित हैं तब से माता सावित्रीबाई फुले महात्मा ज्योतिराव फुले जी का सपना अधूरा ही माना जाएगा अपने संबोधन में विधायक डॉ लीना तिवारी जी ने कहा कि समाज के वंचित समाज के पिछड़े और खास करके लड़कियों के शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है लड़कियां एक कुल को नहीं दो कुल को जोड़ती हैं इसलिए बच्चियों का शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है यह देश के बच्चियां शिक्षित हो जाएंगे तो देश शिक्षित हो जाएगा अपने संबोधन में माननीय पप्पू माली जी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी देश की चाबी है जिससे हर दरवाजा खोला जा सकता है शिक्षा के बदौलत आप किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं राजा हो या रंक किसान हो या गरीब आदिवासी समाज सभी के लिए शिक्षा एक समान है
शिक्षा के बदौलत एक आदिवासी का भी बेटा और एक किसान का बेटा एक बिजनेसमैन का बेटा आईएएस पीसीएस बन जाता है इसलिए शिक्षा के प्रति हम सब को जागरूक होना पड़ेगा यही माता सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा बाई फुले के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी आयोजक माली सैनी रक्षा दल के जिलाध्यक्ष अशोक प्रधान जी ने सभी आगंतुकों का हृदय की गहराइयों से स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर राम कुमार माली जी सात्विक तिवारी जी लल सरोज चंद शेखर पटेल जी रतन माली












