गौराबादशाहपुर। शनिवार को धर्मापुर ब्लॉक परिसर के शहीद हाल में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई जिसमे पांच करोड़ सात लाख का बजट सदस्यों की सहमति से पारित हुआ।
बता दें कि शनिवार को ब्लॉक परिसर के शहीद हाल में प्रमुख संगीता सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सर्व प्रथम पिछले कार्यों की चर्चा कर उनकी पुष्टि की गई तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन महत्वपूर्ण योजनाओ को एक – एक कर के विस्तार से बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक व सांसद के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ सही और पात्र लोगो तक जरूर पहुंचना चाहिए।
प्रभारी बीडीओ डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद ने ग्राम प्रधानों से किसानों द्वारा पराली न जलाकर गौशाले में भिजवाने का आग्रह किया गया। बैठक में पांच करोड़ सात लाख का बजट पारित किया गया।
बैठक का संचालन एडीओ कॉपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने किया।
इस दौरान प्रमुख पति अनिल सिंह, एडीओ पंचायत लाल जी राम, ग्राम प्रधान मनोज मौर्य, चन्द्रशेखर निषाद, चन्द्रशेखर गुप्ता, अनिल फौजी, राजीव यादव, बाबू लाल, रजनीश पांडेय, श्रुति गुप्ता आदि मौजूद रहे।












