बदलापुर! स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर श्री बजरंग इण्टरमीडिएट कालेज घनश्यामपुर में एन सी सी कैडेट्स ने शनिवार को एन सी सी आफीसर लेफ्टिनेंट शेरबहादुर मौर्य की देखरेख में विद्यालय परिसर तथा अगल बगल साफ सफाई किया! साफ सफाई का अभियान 15 दिसम्बर तक चलेगा! साफ सफाई के बाद आयोजित संगोष्ठी में प्रधानाचार्य डा० विनोद तिवारी ने एन सी सी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा सम्बन्ध है!
इस लिए सभी लोगों का दायित्व बनता है कि शरीर, वस्त्र, निवास स्थान तथा पास पड़ोस एवं पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखें ! क्योंकि ऐसे व्यक्ति गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों से प्राय: बचे रहते हैं! स्वच्छता के साधनों में साबुन, धुलाई के पाउडर, कीटनाशक दवाओं , चूना, फिनायल, धूप तथा शुद्ध वायु का प्रयोग करना चाहिए! इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स अमन तिवारी, हिमांशु यादव, अंकुश यादव, शुभम यादव, सुजीत विश्वकर्मा, अनीश अहमद, अनुज रजक आदि लोग मौजूद थे! इसी क्रम में सल्तनत बहादुर इन्टरकालेज में भी प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह तथा प्रधानाचार्य बेचन सिंह की देखरेख में एन सी सी कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत साफ सफाई किया!












