सुइथाकला ।सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुराचार के आरोपी दो सगे भाईयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना पन्द्रह दिन पहले की है जब पास के हीं गांव के दो युवक सूनसान जगह पर युवती के साथ दुराचार कर उसकी वीडियो बना लिये।
घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के परिजन द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई थी, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने मामले की जांच पड़ताल करने के उपरांत बुढूपुर निवासी पंकज व अंगद पुत्रगण मिंटू के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 व आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के साथ हीं पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।प्रकरण में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।












