बक्शा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर गुरुवार दोपहर टैंकर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने टैंकर व चालक को थाने लाते हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया।
रामपुर थाना क्षेत्र के दामोदरा गाँव निवासी 43 वर्षीय विनोद सिंह बबलू अपने 15 वर्षीय भतीजे गोपी सिंह के साथ प्रतापगढ़ अपनी बहन के यहां गए थे। वापस घर आते समय जौनपुर से पहले बजाज कावासाकी से अलीगंज स्थित ढाबा के समीप पहुँचे थे तभी बाइक सड़क पर फिसल गई।
बाइक चालक विनोद सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान पीछे से कानपुर से वाराणसी जा रही रिलायंस टैंकर की चपेट में आ गए। स्थानीय लोग एम्बुलेंस बुलाकर घायल विनोद को जिला अस्पताल भेज दिए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही गोपी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने चालक व टैंकर को कब्जे में ले लिया।












