जौनपुर ।वाराणसी स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव में सिकरारा में सुबह से लोगों ने मतदान करना शुरू कर दिया था ।जिस के क्रम में पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और उन्होंने बूथ पर अपना मत डाला।
मछलीशहर। ब्लाक में बने बूथ 152अ में फर्जी मतदान होने की शिकायत एक मतदाता द्वारा करने के बाद हडकम्प मच गई।पार्टी के लोगो ने मामले में पीठासीन अधिकारी पर जब धांधली करने का आरोप लगाया तो मामला बढ़ता देख अधिकारी ने टेंडर वोट डलवाकर मतदाता को संतुष्ट किया।

मेदपुर बनकट निवासी उतमेश उपाध्याय दोपहर बाद जब मतदान करने पहुचे तो बूथ पर पीठासीन अधिकारी ने उनका मतदान हो जाने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया।बाहर आकर वे अपने समर्थकों को मामले की जानकारी दिए।
तो लोग तत्काल मतदान केंद्र में जाकर पीठासीन अधिकारी को वास्तविक मतदाता द्वारा मतदान नही करने का साक्ष्य देते हुए मतदान कराने की दबाव बनाया।फर्जी मतदान की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही।अंततः मामला बढ़ता देख मतदान कर्मियों ने टेंडर वोट डलवाकर मतदाता को संतुष्ट किया।












