कहते हैं जब सपनों में उड़ान हो तो मुश्किलें भी आड़े नहीं आ पाती शिखा दूबे ने इसे सच कर दिखाया है शिखा दूबे ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन. जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार का नाम रोशन किया है शिखा दूबे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्रा है शिखा दूबे जौनपुर के शंकरमंडी सुल्तानपुर हाय की रहने वाली है
शिखा पी एच डी शोध की छात्रा है और वह फाइनेंस विभाग ;प्रोफेसर अजय द्विवेदी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल
विश्वविद्यालय के अन्डर मे शोध कर रही थी।
बेटियों को दिया संदेश इस कामयाबी के बाद शिखा दूबे ने अपने जैसी बाकी बेटियों को भी आगे बढ़ने का संदेश दिया है उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं रहा है लड़कियों को भी इस बात को साबित करके दिखाना चाहिए
नाम- शिखा दूबे
पिता का नाम- भोला नाथ दूबे
माता का नाम- मंजू दूबे
परीक्षा उत्तीर्ण- यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन- जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( UGC-JRF)
व्यवसाय- पी एच डी शोध छात्रा ( Ph.D. Research Scholar), फाइनेंस विभाग (प्रोफेसर अजय द्विवेदी), वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ।
स्थान- शकरमंडी सुल्तानपुर हाय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश ।












