जौनपुर। पीएमकेवीवाई के तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत नगर के ईशापुर स्थित प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर के पांच बैच के प्रशिक्षण के उपरांत मूल्यांकन कार्य सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस सभी बैच के प्रशिक्षनार्थियों को यूनिफॉर्म किट का वितरण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह के द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर प्रशिक्षणरथियों को सम्बोधित करते हुए शिवम सिंह ने बताया कि सरकार की योजना हर हुनरमंद को प्रमाणीकरण करने की है जिसके तहत यह प्रशिक्षण घरेलू सिलाई का कार्य करने वाली उन हुनरमंद महिला लाभार्थियों को दिया जा रहा है जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नही है,
जिनका मूल्यांकन होने के बाद इन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा,जिससे प्रशिक्षणार्थी रोजगार सम्बन्धी आर्थिक लाभ प्राप्त करने तथा कार्य प्राप्त करने में आसानी होगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिवस मूल्यांकन सेक्टर स्किल कौंसिल से आये मूल्यांकनकर्ता मंजीत व सुषमा वर्मा ने सभी प्रशिक्षनार्थियों का मूल्यांकन किया,प्रशिक्षण व मूल्यांकन के दौरान कोविद गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया गया।

इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के जिला समन्वयक भीमसेन,प्रबंधक मंगल चौहान,अनुज पटेल,करिश्मा गौड़ समेत प्रशिक्षणर्थी उपस्थित थे।












