उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ से शुरू हो गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। शुरुआती दौर में मतदान की गति काफी धीमी रही। चुनाव में शुरुआती दो घंटे में मात्र छह फीसद ही वोट पड़े। हालांकि दोपहर तक मतदान ने कुछ रफ्तार पकड़ी। दोपहर 12 बजे तक 20.36 फीसद और फिर दो बजे तक 38.29 फीसद वोटिंग हुई है। खंड स्नातक की पांच व खंड शिक्षक की छह सीटों के लिए कुल 199 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव छोड़कर यूपी के 72 जिलों में मतदान हो रहा है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आने की संभावना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है।
विधान परिषद चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 38.29 फीसद वोटिंग हुई है। आगरा खंड स्नातक में 23.13, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक में 29.75, लखनऊ खंड स्नातक में 24.26, मेरठ खंड स्नातक में 22.51 और वाराणसी खंड स्नातक में 26.12 फीसद वोटिंग हुई है। इसी प्रकार आगरा खंड शिक्षक में 51.88, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक में 53.69, गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक में 51.63, लखनऊ खंड शिक्षक में 45.97, मेरठ खंड शिक्षक में 37.84 और वाराणसी खंड शिक्षक में 54.42 फीसद मतदान हुआ है।












