किसानों को दिल्ली में बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन वे पिछले पांच दिनों से सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए हैं. इस बीच एहतिहातन दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को बंद कर दिया है. दिल्ली के सभी एंट्री पॉइंट्स पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
शाहीन बाग एक्टिविस्ट बिलकिस बानो ने कहा कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के लिए जाएंगे. हम अपनी आवाज उठाएंगे और सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए












