739 जिलों में आत्म निर्भर भारत बनाने का लिया संकल्प ।
दिनेश चौधरी
सीमा फाउंडेशन की चेयर मैन मंजुला राय के जन्म दिन पर हुआ कार्यक्रम ।
किसी भी देश का विकास गांव की गलियों से गुजरता है ।
अजय द्विवेदी वाइस चांसलर प्रतिनिधि
पिछली सरकारों ने कुटीर उद्योग किया चौपट ।
दिनेश चौधरीं ।
मुफ्तीगंज जौनपुर ।29 नवम्बर ।
शनिवार की रात आदर्श भारत सोशल फाउंडेशन की चेयरमैन श्री मती मंजुला राय के जन्म दिन पर गांव निशान में राजेश राय के आवास के सामने गणेश राय पीजी कालेज डोभी के पूर्व प्रवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें क्षेत्र से केराकत विधायक दिनेश चौधरीं ने मुख्य अतिथि पद से युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने70 वर्षो के अंदर कुटीर उद्योग को चौपट करने का कार्य किया ।भारत के प्रत्येक जिले हुनर से भरे हुए है । जिसमे जौनपुर के इत्र व इमरती , भदोही की कालीन ,मुरादाबाद की चूड़ियां आदि को बताया ।युग पुरुष प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पिछली सरकार में हुए बेरोजगारों को जल्द आत्म निर्भर भारत से जोड़ने की पुर जोर कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।

इसी क्रम में पूर्वांचल विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर के प्रतिनिधि अजय द्विवेदी ने कहा कि देश मे 29 करोड़ लोग बेरोजगार है हम जल्द इस खाई को भरेंगे ।
इसी कार्यक्रम में आदर्श भारत फाउंडेशन के डायरेक्टर अशिवन राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम छोटे व्यापारियों , किसानों ,नव जवानों आदि को वेवसाइट के जरिये आगे बढ़ाएंगे ।। इस अवसर पर गुरुप्रसाद सिंह, आदर्श श्रीवास्तव ,अंकित राय,गौरी शंकर श्री वास्तव , सतीश राय ,हरिनाम सिंह ,राजेश राय , राम चन्द्र राय , कृष्णा नन्द राय,सदा नन्द राय , उषा राय ,अभिषेक राय ,प्रीती द्विवेदी आदि लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
समस्त आये हुए विशिष्ट लोगो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
सरस्वती मा के चरणों मे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन कैलाश नाथ सिंह ने किया ।












