एमएलसी प्रत्याशी फौजदार सिंह अखिलेश ने कचहरी में जाकर अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
जौनपुर !
वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र सेे माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी फौजदार सिंह अखिलेश नेे शनिवार को कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर सहित मड़ियाहूं, मछलीशहर, बदलापुर सहित अन्य तहसीलों केे अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान अपने उम्मीदवार की तरफ से किए गए कार्यों का ब्योरा भी साथ चल रहे समर्थकों ने प्रस्तुत किया।
उनका कहना है कि एमएलसी चुनाव में सोंच समझ कर मतदान करें। इस चुनाव में पार्टी, जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने प्रत्याशी का चयन करें। क्योंकि यह बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधि का चुनाव है। अन्य चुनाव से इसका स्वरूप भिन्न है।
उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में कई ऐसे भी हैं प्रत्याशी हैं जो शिक्षक व कर्मचारियों, अधिवक्ताओं के साथ युवाओं के हितों की बात कर रहे हैं। खुद को सब से बेहतर उम्मीदवार बता रहे हैं।
झूठ बोलकर सदन में जाने वाले ऐसे लोगो के लोक लुबावन दावों से आप को बचना होगा। अधिवक्ताओं ने शिक्षक नेता को समर्थन देने का वादा किया। 
इस अवसर पर श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, प्रमोद मौर्य, अंकुर दुबे, सुरेंद्र दुबे, अंकित सिंह, सूरज सिंह, मोहित सिंह, अखंड सिंह, जय प्रकाश यादव, प्रकाशचन्द्र पाल, अनुपम सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।












