जौनपुर माली सैनी रक्षा दल परिवार द्वारा माली सैनी जिला कार्यालय वाजिदपुर में आज माली सैनी रक्षा दल के जिला अध्यक्ष अशोक प्रधान के नेतृत्व में ज्योतिबा फुले परिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माली सैनी रक्षा दल के प्रदेश संयोजक एवं अपना दल यस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे
सर्वप्रथम ज्योतिबा फुले जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने कहा कि ज्योतिबा बाई फुले ने जो शिक्षा का बीज बोया है आज उसी का परिणाम है कि हर दबे कुचले वंचित समाज के लोग मुख्यधारा से जुड़ गए हैं जोतिबा जी का ही संघर्ष है हर समाज के लोग शिक्षा को महत्व देने लगे शिक्षा ही एक ऐसी व्यवस्था है जिससे अपना परिवार अपना गांव अपना क्षेत्र अपना जिला अपना देश बदला जा सकता है
इसलिए ज्योतिबा बाई फुले का जो संघर्ष था जो मिशन था उसको हम सब को आगे बढ़ाना है हम सभी समाज के लोगों को यह आग्रह और निवेदन करना चाहता हूं एक टाइम भोजन न करें मगर अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित न करें बच्चों को पढ़ाने के लिए जो भी त्याग परिश्रम करना पड़े वह करें
जिससे हम अपने समाज को अपने परिवार को बदल सके उनको दिखाए हुए रास्ते पर सभी समाज को लोगों को चलना चाहिए कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार माली ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार मास्टर डॉक्टर विजय सैनी संतोष माली मनोज माली कालू माली विक्रम प्रसाद शीतला प्रसाद माली संजय माली लाल बहादुर पटेल पंकज चौबे आदि लोग उपस्थित रहे












