गौराबादशाहपुर (जौनपुर) 27 नवंबर धर्मापुर विकासखण्ड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा का एक कमरा धरासाई होकर गिर पड़ा। यह कमरा बहुत साल पुराना व जर्जर था।
बताते है कि धर्मापुर विकासखण्ड क्षेत्र के गौरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का वर्षो पुराना कमरा बीती रात में धरासाई होकर गिर पड़ा। हालांकि रात्रि में यह कमरा गिरा इससे विद्यालय के किसी भी स्टाफ को कोई नुकशान नही पहुचा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता देवी ने बताता है इस कमरे का प्रयोग लगभग दस सालों से नही हो रहा था। यह काफी पुराना और जर्जर हो गया था। इसीलिये अपने से धरासाई होकर गिर गया। प्रधानाध्यापिका गीता देवी ने इस विद्यालय के इस जर्जर कमरे की गिरने की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव को दे दिया है।












