जौनपुर न्यायपालिका एक सम्मानित एवं प्रभावशाली क्षेत्र है, बच्चे इस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। उक्त बातें संविधान दिवस के अवसर पर नगर के शीतला चौकिया स्थित “मान्यवर कांशीराम जी इंटर कॉलेज” के प्रांगण में आयोजित “विधिक साक्षरता प्रशिक्षण एवं पुरस्कार वितरण समारोह” में बतौर मुख्य अतिथि दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण सिंह सोलंकी ने कही उन्होंने कहा लोग मूल अधिकारों के प्रति तो सजग हैं लेकिन मूल कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं।
कानून से संबंधित विभिन्न विषयों पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए न्यायिक क्षेत्र में कैरियर बनाने का आह्वान करते हुए श्री सोलंकी ने कहा कि यह सम्मान का और प्रभावशाली क्षेत्र है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय के पैनल अधिवक्ता श्री देवेंद्र यादव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रबंधक डॉ राजीव रत्न मौर्य ने किया।












