मीरगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के मोलनपुर गाव मे रात्रि मे विद्युत साट सर्किट से आग लग जाने से नंदलाल चौहान के घर जो की छप्पर से बना था जल कर राख़ हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक गृहस्थी का सामान जल कर राख़ हो चुका था। तीन छप्पर एक साथ जलने से कुछ भी नही बचा।
गृहस्थी के सामान के साथ पेटी मे रक्खा गहना और 18500 रुपया व जरूरी कागजात भी जल के राख हो गया। घर के सदस्यों के 5 मोबाइल 2 सिलाई मशीन गेहू, चावल सरसो कपड़ा टीवी पंखा अन्य सामाग्री भी जल गया।












