जौनपुर। उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के जनपद जौनपुर के चुनाव कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉ.कीर्ति सिंह के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर जनपद और प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, इनमें विश्वविद्यालय ,मदरसा, बीटीसी ,आईटीआई, वित्तविहीन शिक्षक संघ, तथा सहायता प्राप्त अनुदानित विद्यालयों के विभिन्न शिक्षक संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय
शिक्षक महासंघ के वर्तमान अध्यक्ष डा विजय कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ समर बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय राजीव प्रकाश सिंह, डॉ रामावतार सिंह, डॉ एम पी सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ,प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश संरक्षक संकठा सिंह,चुनाव ओमप्रकाश सिंह, पंकज सिंह रघुवंशी, प्रविंद सिंह धर्मेंद्र शुक्ला, राम प्रकाश सिंह , तादर्थ मोर्चा के अध्यक्ष तिलकराज सिंह , प्रशांत सिंह ,केश नाथ तिवारी, मनोज सिंह मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडे, चंद्र प्रकाश दुबे, दीपक सिंह, आलोक श्रीवास्तव, मदरसा जिलाध्यक्ष सैयद सलाहुद्दीन, आज महत्वपूर्ण उपस्थित रहे प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उपस्थित रहे सवाल जवाब के माध्यम से उनके अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियां आने वाले 6 साल के लिए उनके विजन की चर्चा की इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2013 में सर प्लस की जो समस्या थी
जिसमें 18000 से अधिक शिक्षकों के घर लौटने की स्थिति थी उसको बचाने का काम माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले किया गया। 22 मार्च 2016 का विनियमितीकरण का शासनादेश इसी संगठन की देन है तथा पेंशन बहाली मंच के माध्यम से नई पेंशन के मृतक आश्रित कर्मियों को नई पेंशन में बहुत सारी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सरकार को इसी संगठन ने बाध्य किया । आगे संगठन पुरानी पेंशन बहाली तथा तदर्थ शिक्षकों के सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के प्रभाव को कम करने तथा अपने संस्थाओं में नियमित रूप से कार्य करने को संगठन सरकार से आंदोलन के माध्यम से पूरा कराने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर आए हुए सभी सम्मानित लोगों का जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने आभार व्यक्त किया












