गभिरन (जौनपुर)13 नवंबर ऐतिहासिक उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव में आदर्श रामलीला धर्ममण्डल के कलाकारों ने गुरुवार की रात में लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ बध, लीला का मंचन किया। रण क्षेत्र में चल रहे युद्ध में अपने को पराजित होते देख मेघनाथ ने लक्ष्मण के ऊपर शक्ति बाण का प्रयोग कर दिया। जिससे वह मूर्क्षित होकर गिर पड़े।इस दुखद समाचार जब रामादल में पहुंचा तो सभी दु:खी हो गए।वीर हनुमान ने युद्ध क्षेत्र में पहुंच कर लक्ष्मण को उठा कर प्रभू के पास ले आए।लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में देख कर प्रभू की आंखों से अंतर्वेदना के आश्रू बहने लगा।
इस दुःख की घड़ी में प्रभू श्रीराम के विलाप को सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो गई। उपचार हेतु सुषेनबैद्य के बताने पर हनुमान ने संजीवनी बूटी ले आए। बूटी खिलाते ही लक्ष्मण चेतन अवस्था में आकर खड़े हो गए।इस दृश्य को देखकर प्रभु राम,लखन के जयकारों से रामलीला परिसर गूंज उठा।
लक्ष्मण के द्धारा मेघनाथ बध के बाद सुलोचना विलाप की मार्मिक प्रस्तुती करण को लोगों ने खूब सराहा।मुख्यअतिथि इन्दिरपति पाण्डेय पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया की ऐतिहासिक रामलीला मंचन में कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है।इस दौरान राधेश्याम उपाध्याय, बद्री प्रसाद , मुन्ना पाण्डेय, संगम पाण्डेय, हमेश पाण्डेय , सुबाष चन्द्र पाण्डेय, राजन पाण्डेय, नारायण पाण्डेय अवधेश सिंह, सांवले शर्मा , सलमान शर्मा, आदि रहे।












