आरपीएल ट्रेनिंग से प्रमाणित सर्वेयर उपलब्ध होंगे-प्रेम
सीएससी की तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
जौनपुर।सीएससी ई गवर्नेन्स के तत्वाधान फील्ड सर्वेयर एनुमिनेटर की तीन दिवसीय आरपीएल ट्रेनिंग का आयोजन मियांपुर स्थित सीएससी अकेडमी साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर किया गया।
इस सम्बंध में सीएससी जिला प्रबन्धक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि यह आरपीएल की ट्रेनिंग देकर सर्वे का कार्य करने वालो का मूल्यांकन करके प्रमाणीकरण किया जाएगा।जिससे भविष्य में जनगणना या अन्य प्रकार के सर्वे के कार्यो हेतु प्रमाणित सर्वेयर उपलब्ध हो।उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण मार्च में ही होना था किंतु लॉक डाउन की वजह से प्रशिक्षण अब कराया जा रहा है।इस मौके पर सीएससी जिला प्रबन्धक गुलशन पांडेय ने बताया कि इस सेंटर पर 50 बच्चों की तीन अलग अलग बैच बनाई गई है जिनका प्रशिक्षण कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कार्य जा रहा है।इस अवसर पर जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह,ट्रेनर राजीव पाठक समेत प्रशिक्षणर्थि उपस्थित थे।












