जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार में निर्मांणाधीन फोर लेन पर गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार महिला की मौत हो गई और उसकी ननद गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ककरहिया नेवादा गांव की सुषमा देवी (30) पत्नी राजेश कुमार गौतम अपनी ननद नंदिनी (22) पुत्री राम आसरे गौतम के साथ साइकिल से खरीददारी करने शहर आई थीं।
पुलिस के अनुसार दोनों घर वापस लौटते समय शिवापार में निर्माणाधीन फोर लेन से गुजर रही थीं तभी फोर लेन पर पानी गिराने में लगे टैंकर की चपेट मे्ं आने से सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बुरी तरह से घायल नंदिनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा।












