शाहगंज /जौनपुर नगर के हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि के नेतृत्व में बुधवार की शाम को एक जूलूस निकाला गया। जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी देने की मांग किया गया।
वहीं जूलूस जेसीज चौक से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए एराकियाना पुराना चौक पुरानी बाजार रोडवेज नई आबादी होते हुए जेसीज चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान हिमांशु यादव जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह जिला मंत्री भुवनेश्वर मोदनवाल शेखर संदीप सिंह रणवीर साहू हनि यादव ईशान राम श्रीश विशाल आकाश पवन शिवम रोमिल प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे ।












