बदलापुर ! क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है! दिन रात मेरी मेहनत के प्रयास का प्रतिफल यह है कि अब तक बदलापुर में पुल, पुलिया,फायर ब्रिगेड, राजकीय परिवहन बस डिपो, राजकीय आई टी आई, सड़क, आदि जैसी सुविधा जनता को दिलाने में कामयाब रहा! यह बातें विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कही!
वह करनपुर- ढेमा गांव के मध्य तमूरा नाले पर एक करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे! विधायक मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से बदलापुर और महराजगंज ब्लाक के दर्जन भर से ज्यादा गाँव के ग्रामीणों को आवागमन में सहायता मिलेगी।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति महराजगंज विनय सिंह, पंकज मिश्र, गंगा सिंह, विनोद मौर्या, वरुण सिंह, प्रधान हीरावती देवी, अम्बुज सिंह, अशोक मौर्य, ममता गिरी, विनोद तिवारी, सुरेश चौहान, साहबलाल चौधरी, अम्बुज तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।