सिकरारा(जौनपुर)
चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से खाई में गिर जाने से घायल कार्यकर्ता का हाल लेने बुधवार को उसके घर खानापट्टी पूर्व सांसद धनंजय सिंह पहुंच गए। उन्होंने घायल कार्यकर्ता से मामले की पूरी जानकारी ली।
घायल कार्यकर्ता अमन सिंह ने पूर्व सांसद को बताया कि सोमवार को चुनाव प्रचार बंद था। वह अपनी मोटर साइकिल से शहर से घर आ रहा था रास्ते मे मोबाइल पर बार बार फोन आ रहा था तो वह मोटरसाइकिल गोसाईगंज बाजार के समीप हनुमान मंदिर के सामने रोककर बात करने लगा। बताया कि उसी दौरान एक दो लोग भी वहां आ गए। तभी सामने से आ रही फोर्स इन लोगो को देखकर दौड़ाने लगे तो वे लोग भागने लगे। बताया कि भागते समय वह सड़क किनारे लगभग दस फिट खाई में गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया था। साथ के लोगो ने परिजनों को बताया तो वे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए तो एक्सरे में पैर टूट गया था। प्लास्टर लगाने के बाद चिकित्सक ने दवा देकर घर भेज दिया। लोगो द्वारा जानकारी होने पर पूर्व सांसद ने इलाज के दौरान ही चिकित्सक को फोन कर अमन का हाल- चाल लिया था। चुनाव समाप्त ही जाने के दूसरे दिन ही वे अपने कार्यकर्ता का हालचाल लेने उनके घर पहुंच गए।












