उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने आज जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील के कई विद्यालय का दौरा किया । इस भ्रमण में विधानपरिषद चुनाव में वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षकों से अपना समर्थन एवम् सहयोग की अपील किया। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज बदलापुर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्पित है क्योंकि संगठन 2008 से ही मानता है कि नई पेंशन योजना आलाभकारी है ।
आन्दोलन के कारण ही मृतक आश्रितों को नौकरी तथा उनके आश्रितों को न्यूनतम निश्चित पेंशन की गारंटी देने को विवश हुई। संगठन इससे आगे जाकर ट्रेसरी से भुगतान तथा वेतन का 50% पेंशन तथा उसपर महगांई का निर्धारण करवाने के लिए सतत संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
तदर्थ शिक्षकों के लिए हाल में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा की संगठन यह मानता है कि तदर्थ शिक्षकों की उनके संस्थाओं में की गई सेवाओं को ऐसे ही बेमौत मरने नहीं देंगे,संगठन सरकार से सुप्रीकोर्ट के फैसले को सरलीकृत करने लिए जल्द वार्ता करने वाला है । सरकार के अपने वादे के मुताबिक ‘किसी को सड़क नहीं आने देंगे’ के वादे की याद दिलाते हुए संगठन इन्हें नियमित करने के लिए सरकार को तैयार करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन के माध्यम से इसे कराने का प्रयास करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने वित्तविहीन महासभा से आए शिक्षक नेता सत्य प्रकाश यादव व रमेश वर्मा का संगठन में स्वागत
उनके साथ दौरे पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह , जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह,जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह,जिला संगठन मंत्री केश नाथ तिवारी,मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडे, जिला उपाध्यक्ष रणंजय सिंह,धर्मेन्द्र शुक्ला,पारसनाथ सिंह,शीतांशू दुबे, सत्यप्रकाश यादव,रामयश पटेल सम्मानित शिक्षक साथी उपस्थित रहे।












