जौनपुर 367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन हेतु व्यय प्रेक्षक संजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्ता एवं स्थानीय निगरानी टीम के साथ बैठक की।
व्यय प्रेक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी इवेंट में वीडियो रिकाडिंग करते समय, इवेंट का दिन समय तथा इवेंट में सम्मिलित भीड़ की अनुमानित संख्या अवश्य रिकॉर्ड की जाए। स्टेटिक टीम अपनी लोकेशन चेंज करती रहें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे अधिकारी/कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें तथा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सफलतापूर्वाक संपन्न कराया जाए।












