नवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट : नवरात्रि 17 अक्टूबर को है. यानी कि अब नवरात्रि शुरू होने में महज 4 दिन ही बाकी हैं. शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा के लिए जगह-जगह पूजा सामग्री और मां की तस्वीरें भी मिलने लगी हैं. नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं. नवरात्रि में प्रतिपदा पर कलश स्थापना के साथ मां नव दुर्गा की पूजा का शुभारम्भ होता है.
नवरात्रि पूजा में अलग-अलग तरह की पूजा सामग्री का विशेष महत्व है. अगर पूजा सामग्री पूरी न हो तो पूजा भी अधूरी मानी जाती है. ऐसे में बेहतर है कि आप नवरात्रि से पहले ही संपूर्ण सामग्री की लिस्ट तैयार कर लें ताकि आपकी पूजा सम्पूर्ण हो और आप पर माता रानी का आशीर्वाद बना रहे. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि पर पूजा सामग्री की लिस्ट….
शारदीय नवरात्रि 2020 पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट
– लाल रंग की गोटेदार चुनरी
– लाल रेशमी चूड़ियां
– सिन्दूर
– आम के पत्ते
– लाल वस्त्र
– लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती
– धूप
– अगरबत्ती
– माचिस
– चौकी
– चौकी के लिए लाल कपड़ा
– नारियल
– दुर्गासप्तशती किताब
– कलश
– साफ चावल
– कुमकुम
– मौली
– श्रृंगार का सामान
– दीपक
– घी/ तेल
– फूल
– फूलों का हार
– पान
– सुपारी
– लाल झंडा
– लौंग
-इलायची
– बताशे या मिसरी
– कपूर
– उपले
– फल/मिठाई
– चालीसा व आरती की किताब
– देवी की प्रतिमा या फोटो
– कलावा
– मेवे
हवन के लिए
-आम की लकड़ी
-जौ
-धूप
-पांच मेवा
-घी
-लोबान
-गुगल
-लौंग
-कमल गट्टा
-सुपारी, कपूर.
और हवन कुंड भी.
चेतावनी इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं संकल्प सवेरा समाचार पोर्टल इनकी पुष्टि नहीं करता है इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें