बदलापुर! थाना क्षेत्र के देवरामपुर गाँव में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर मार कर उसी गाँव के ओझा उमाशंकर यादव 45 वर्ष की हत्या कर दिया! घटना को लेकर गाँव में हड़कंप मच गया! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! उमाशंकर यादव रोज की भांति मंगलवार को अल सुबह घनश्यामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गये थे! वह चाय पी कर साइकिल से घर वापस आ रहे थे!
जैसे ही देवरामपुर पेयजल योजना के पास वह साइकिल से पहुंचे कि पीछे से अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार तथा बांस के डंडे से हमला बोल दिया! उनको मरा हुआ समझ कर लोग भाग गये! जब कि उमाशंकर घायला अवस्था में वहीं पड़े थे! शौंच से वापस लौट रहे लोगों ने घायला अवस्था में पड़े उमाशंकर को देखा!
उन लोगों ने शोर मचाया मौके पर भारी भीड़ लग गयी! परिजनों ने उपचार हेतु उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आए जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया! घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँच कर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन नाथ सिंह, सीओ अशोक कुमार सिंह, डाक स्कावड टीम, फोरंसिक टीम भी पहुँच गयी!
लोगों ने अपने ढंग से घटना स्थल का मुआइना किया! उमाशंकर की हत्या को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ! उमाशंकर झाड़ फूंक का काम करता था!












