सरायख्खाजा जौनपुर।क्षेत्र के ककोरगहना गांव के निवासी राम स्वारथ मौर्य के बेटे झब्बु मोर्य की मंगलवार को सुबह घर पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि झब्बु मोर्य एक सप्ताह पहले घर में बिजली ठीक कर रहे थे तभी अचानक बिजली से झुलस गए और तुरंत उनको अस्पताल ले गए जहां इलाज के बाद घर लौट आए और मंगलवार को सुबह अचानक तबियत बिगड़ी और कुछ ही देर में उसनेे दम तोड दिया।झब्बु चार भाईयों में तीसरे स्थान पर थे गरीबी में जीवन यापन के लिए शहर में साईकिल बनाने की दूकान खोले थे मृतक के तीन बेटी तथा पत्नी और एक बेटा है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।












