उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2234 केस मिले हैं. वहीं इसी दौरान डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3342 हो गई है. अब तक यूपी में 3 लाख 93 हज़ार 908 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 89.7 फीसदी है. इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 38815 है. वहीं कोरोना से अब तक कुल 6438 की मौतें हो चुकी हैं.