शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी प्रदेश भर के 25 शिक्षको मे जौनपुर अव्वल
जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के सिद्धिकपुर प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिका लखनऊ में आयोजित शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में सम्मानित किया गया। महिला शिक्षको को सम्मान पाकर लौटते ही करंजाकला खन्ड शिक्षा कार्यालय में भी सम्मानित कर बधाई दी ।
जानकारी के अनुसार लखनऊ निराला नगर में भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह व लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य अतिथि गण़ ने संगोष्ठी में चयनित प्रदेश भर के 25 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

जिसमें करंजाकला विकासखंड के सिद्दीकपुर प्राथमिक विद्यालय में सेवा दे रह रही शिक्षिका विजयलक्ष्मी यादव व कम्पोजिट विद्यालय सिद्धिकपुर की कादंबरी कुशवाहा को कोरोना काल में निरंतर उत्तम कार्य करने के साथ शिक्षा व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। और आगे भी उन्हें अच्छे कार्य करने की सुझाव दिए।सम्मान पाकर वापस लौटने पर शिक्षक नेता मनोज यादव, सुनील कुमार, रणन्जय यादव,सोनू सिंह,नितिश सिंह ने स्वागत कर बधाई दी।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल के डॉ अंगद सिंह ,पूर्व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के डॉ एपी सिंह शर्मा, पूर्व शिक्षा निदेशक लोक सेवा आयोग के सदस्य एवं संयोजक डॉ राजेश शर्मा, इंद्रपाल शर्मा, शीला सिंह, सुनील कुमार आनंद, सुमित गुप्ता, प्रीति शंकर, सुमन त्यागी ,किरण कुशवाहा मौजूद रहे।












