बदलापुर ! क्षेत्र, प्रदेश तथा राष्ट्र के समग्र विकास में सड़कों, पुल तथा पुलिया का विशेष योगदान होता है! इसको मद्देनजर मैने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का ही नहीं अपितु महत्वपूर्ण पुल पुलिया के निर्माण कराने का काम किया है! यह बातें विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कही! वह बुद्धवार को नौरंगाबाद – गजेन्द्रपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे पुल के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे!
इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कराए गये विकास कार्यों को दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही मेरा मूल दायित्व है! इस पुल के बनने से दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीणों को भारी राहत मिलेगी! मौके पर पंकज मिश्र,मण्डल अध्यक्ष बिनोद मौर्या , जिला उपाध्यक्ष अवधेश यादव, मृगेन्द्र सिंह शिवबाबा, गृहेन्द्र तिवारी, स्वतंत्र मिश्रा, कृष्णमुरारी मिश्र, मनोज तिवारी, बड़कऊ मिश्र, संदीप पाठक, रवि शुक्ला, अंकुश सिंह आदि लोग मौजूद थे!












