जौनपुर। शाहगंज विकास खंड के मिहरावां गांव में शौचालयों के निर्माण में भारी धांधली व गड़बड़ी पाये जाने के बाद खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने पचास लाभार्थियों को नोटिस जारी कर कहा है कि एक सप्ताह के भीतर शौचालयों का निर्माण करना सुनिश्चित करें नहीं तो खाते में भेजी गई धनराशि को दुरपयोगी मानते हुए धनकी रिकबरी की जायेगी। गुरुवार को दोपहर में नोटिस मिलने के बाद हडकम्प मच गया।
बताया गया है कि पीएम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांव में शौचालयों के निर्माण के लिए ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव ने तमाम लोग को शौचालय निर्माण कार्य की धनराशि पात्र तथा अपात्रों के नाम शामिल कर पैसे भेज दिया।
जो पात्र थे उधकी अनदेखी की गई जिसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर जांच पड़ताल की मांग की जिस पर खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने मामले की जांच पड़ताल किया तो मामले में भारी गड़बड़ी पायी जिसके बाद पचास लोगों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया है
अन्यथा की स्थिति में धन का दुरपयोग मान कर रिकवरी की जायेगी।इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने बताया कि जांच मे खामियां पायी गयी है अपात्रों को नोटिस भेजा गया है।












