वाराणासी- गांधी जयंती के दिन समाजवादी पार्टी युवजनसभा महानगर द्वारा सामाजिक बुराइयों और सरकार की नाकामियों के खिलाफ काली पट्टी बांध मौन सत्याग्रह किया गया। रामधुन के बीच हाथों में सामाजिक बुराइयों के लिए सत्याग्रह के पोस्टर लिए युवा बैठे रहे । युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , पूर्व पार्षद वरुण सिंह और ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल के नेतृत्व में आलोक गुप्ता ,राजेश यादव , वीरेन्द्र यादव ,अशरफ खा , संजय यादव , दिनेश पटेल , गौरव श्रीवास्तव ,सतीश पाल , अरविंद यादव गोलू ने अपने समर्थकों के साथ मौन सत्याग्रह में भाग लिया ।

गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वर्तमान परिवेश में गांधीवाद की जरूरत पर बल देते हुए मौन सत्याग्रह से पूर्व हुई सभा को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा आज अराजकता , अत्याचार और दमन की कार्यवाही में जितनी तेजी आई है वो सभ्य समाज के मुँह पर तमाचा है इस परिवेश में गांधीवाद की तरह युवाओं का रुझान होना चाहिए । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा जब बेटियों , महिलाओं पर अत्याचार बढ़ जाये ,
जब किसान अपनी फसल के मूल्य न मिलने से आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाये , जब व्यापारी सरेआम लूटा जाए , जब नौजवान बेरोजगारी के जाल में फंस जाए , जब बुनकर भुखमरी के लिए मजबूर हो जाये और समाज मे अराजकता फैल जाए और सरकारें अपनी जिम्मेदारियों से भागने लगे तो सत्य के लिए आग्रह करना पड़ता है और मौन रहकर सत्याग्रह के सरकार को आइना दिखाने की जरूरत है । ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल ने कहा गोडसे को मानने वालों ने धीरे धीरे गांधी के विचारों को षड़यंत्र के तहत खत्म करने का प्रयास किया है लेकिन गांधी और गांधीवाद व्यक्ति नही विचार बन गया है इसलिए अभी भी गांधीवादी सोच के लोगों से समाज बचा हुआ है ।
पार्षद दल नेता कमल पटेल ने कहा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रोज आए दिन बलात्कार , लूट , हत्या की खबर मिलती है और सरकार केवल विपक्ष का दमन करने में लगी हुई है । वीरेन्द्र यादव और आलोक गुप्ता ने कहा 1969 को जन्मे एक बालक ने आगे चलकर अन्याय के खिलाफ अहिंसा के रास्ते चलते हुए पूरे देश मे क्रांति लाने का काम किया जिससे हमें आजादी मिल सकी । संजय यादव और अशरफ खां ने कहा गांधी जी के विचारों को समझने के लिए पूरा जीवन कम है ।
अहिंसा के बल पर ब्रिटिश हुकूमत को देश छोड़ने पर मजबूर किया लेकिन आजाद भारत मे गोड़सेवादियों ने समाज में वैमनष्यता फैलाकर बाटने का काम किया है । सतीश पाल और अरविंद यादव गोलू ने कहा बेटियों की सुरक्षा न होने से पूरा समाज शर्मशार है लेकिन सरकार लाठी के बल पर दमन कर रही है । एक बार गांधी के आचरण को भी सत्ता में बैठे हुक्मरानों को पढ़ना चाहिए ।
सभा व मौन सत्याग्रह में प्रमुख रूप से – वरुण सिंह , सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , प्रवेश पटेल , कमल पटेल , राजेश यादव , आलोक गुप्ता , वीरेन्द्र यादव , अशरफ खा , संजय यादव , सतीश पाल , दिनेश पटेल , अनीस , गौरव श्रीवास्तव , स्वपनील सोनकर सौरभ , विनय भट्ट , सचिन यादव , लव सोनकर , अजित बिन्द लक्कड़ , राधेश्याम यादव , मौजूद रहे ।












