तबादला सूची के अनुसार संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सरोज कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 6 आईएएस अफसरों के तबादले (6 IAS Transfer) किए. इसमें अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटा लिया गया है. उनके पास गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, जेल प्रशासन और यूपीडा बना रहेगा. सरकार ने यूपी के चर्चित आईएएस अफसरों में शुमार अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कद बढ़ाते हुए उन्हें मौजूदा विभागों के साथ सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
सरोज कुमार बनाए गए एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
तबादला सूची के अनुसार संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग की भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग भेजा गया है. प्रमुख सचिव उद्यान बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है. इनके अलावा सरोज कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है.
सपा और बसपा सरकार में रहा रसूख
बता दें नवनीत सहगल सपा सरकार के दौरान प्रमुख सचिव सूचना हुआ करते थे. फिलहाल वे एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, निर्यात प्रोत्साहन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. यही नहीं उससे पहले बसपा सरकार में भी नवनीत सहगल कद्दावर अफसरों में शामिल थे. वैसे योगी सरकार के दौरान भी सरकार की कई योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने ओडीओपी योजना में अहम योगदान को लेकर भी नवनीत सहगल की छवि अच्छी मानी गई है












