दो पिकअप पर लाद कर ले गए 3 भैंस
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरहखमलपुर गांव में बुधवार की रात को दो पिकअप सवार बदमाशों ने एक परिवार पर को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट की।
महिलाओं व पुरुषों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके साथ ही 3 भैंस लाद कर चलते बने। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया।
हरहखमलपुर गांव में रात में 12 बजे दो पिकअप सवार बदमाश आठ की संख्या में बैजनाथ प्रजापति के घर पहुंचे । उनका घर एकांत में था। बदमाशों ने 60 वर्षीय बैजनाथ प्रजापति व परिवार को बंधक बनाकर पहले मारेपीटे। बैजनाथ व उनकी 32 वर्षीय बहू गुडिया व बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया ।
बहू के लॉकेट व अन्य गहने उतरवा लिए। इसके साथ ही उनके घर पर बधी तीन भैंस पिकअप पर लाद कर चले गए। बंधक बना परिवार किसी तरह घर से बाहर आया । आसपास के लोगों को सूचना दी। इस दौरान स्थानीय लोग 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंची ।इसके अलावा शिकारपुर चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए। जबकि घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में कराया गया।
इसमें बैजनाथ की हालत ज्यादा नाजुक बताई गई है ।इस बारे में गांव के प्रधान प्रतिनिधि जयहिंद यादव ने बताया कि घटना को आठ दस बदमाशों ने अंजाम दिया। हुई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है












