रिपोर्ट- आकाश मिश्रा
सिकरारा। के शेरवा बाजार स्थित बड़ौदा यू पी बैंक(काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक) के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्त को सहकर्मियों ने बैंक परिसर में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई देते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्मान से अभिभूत श्री गुप्त ने कहा कि वे यहाँ की मधुर यादों को साथ लेकर जा रहे हैं। इसे वे आजीवन सहेज कर रखेंगे।क्षेत्र के सम्मानित लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला जिससे वे उनकी बेहतर सेवा करने में सफल रहे।वे उन सभी के आभारी रहेंगे। नए शाखा प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि नौकरी में निश्चित अवधि पर सेवा निवृत्ति तय होती है।

विगत दो माह से वे श्री गुप्त जी के सानिध्य में काम कर रहे हैं।आप से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। पी जी कालेज भभौरी के संचालक डॉ वी बी सिंह ने कहा कि श्री गुप्त की व्यवहार कुशलता से बैंक का कारोबार बढ़ा है। इनका कभी किसी से विवाद नहीं रहा।
प्रारम्भ में शाखा प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी,सहकर्मी जितेंद्र कुमार मिश्र व अश्विनी कुमार ने निवर्तमान प्रबन्धक को शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वक्ताओं में जनार्दन सिंह,रमाशंकर मिश्र मंजर अली डीके विश्वकर्मा राकेश कुमार श्रीवास्तव रहे।
कार्य क्रम की अध्यक्षता बैंक अधिकारी पीयूष चौरसिया तथा संचालन लल्लन उपाध्याय ने किया ।कार्यक्रम में संजय यादव, बबलू सिंह ,उमा शंकर सिंह गिरिजा शंकर,बच्चा मोदनवाल, साधू गौतम आदि रहे।












