मेहंदीलगाना खासतौर पर भारतीय महिलाओं के शृंगार का अहम हिस्सा रहा है. यही वजह है कि वे हर खास मौके पर फिर चाहें शादी-ब्याह का अवसर हो या करवाचौथ, तीज जैसे धार्मिक आयोजन वे मेहंदी लगवा कर अपने शृंगार में चार चांद लगाती रही हैं. मेहंदी उनके शृंगार को पूरा करती है. एक बार फिर मेहंदी के कुछ डिजाइन ट्रेंड में हैं. हालांकि इस बार प्रेग्नेंट महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं. उनका अपने बेबी बंप पर मेहंदी के ये डिजाइन लगाने का चलन मशहूर हो रहा है.
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड की अभिनेत्रियां इनका प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बेबी बंप के साथ फोटो खिंचाना आम बात है. हालांकि इधर एक नया चलन चल पड़ा है, अपने बेबी बंप पर मेहंदी के तरह तरह के डिजाइन बनवा कर उनके फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना. आपने देखे क्या बेबी बंप पर बने मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन? नहीं देखे तो देखिए एक से बढ़ कर इन डिजाइन को और महसूस कीजिए इनकी खूबसूरती को. Image Credit /Instagram henna_by_kelly_caroline
मेहंदी लगी इन तस्वीरों को देखने से लग रहा है कि ये डिजाइन महिलाओं के मातृत्व सुख को दोगुना कर रहे हैं. हालांकि इसको लेकर कुछ एहतियात बरतनी चाहिए. माना जाता रहा है कि केमिकल फ्री मेहंदी शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती. मगर कई बार इससे कुछ लोगों को एलर्जी आदि की समस्या हो सकती है. ऐसे में प्रेगनेंसी में बेबी बंप पर मेहंदी को लगाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए. ताकि किसी तरह के नुकसान की गुंजाइश न रहे. Image Credit /Instagram henna_by_kelly_caroline
अपनी खूबसूरत यादों को संजो कर रखने का यह भी तरीका कुछ बुरा नहीं है. यही वजह है कि महिलाएं अपने बेबी बंप पर खूबसूरत डिजाइन बनवा कर इनकी फोटो शेयर कर रही हैं. Image Credit /Instagram thehennaqueen
मेहंदी का हर डिजाइन पेट के आकार को ध्यान रखते हुए यानी गोल आकार में ही बनाया गया है. इस वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है. Image Credit /Instagram henna_by_kelly_caroline
इन डिजाइन को उन महिलाओं ने बनवाया है, जो जल्दी ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. Image Credit /Instagram henna_by_kelly_caroline