सिकरारा क्षेत्र का मंत्री ने किया निरीक्षण
सख्त तेवर में दिखे मंत्री उपेंद्र तिवारी
सिकरारा ।उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंगलवार को सदर तहसील के सिकरारा का दौरा किया। उन्होंने सिकरारा थाना, बिशुनपुर गांव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लाक का औचक निरीक्षण कर अफसरों की क्लास लगाई।वही मंत्री निरीक्षण के दौरान सख्त तेवर में दिखे व्यक्त की नाराजगी ।
प्रभारी मंत्री सबसे पहले सिकरारा थाना पहुचे उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्रा से शिकायती रजिस्टर, असलहा रजिस्टर को देखा। जिसमे मो नंबर नही दर्ज था जिस पर नाराजगी दिखाए । साथ ही थाने की साफ-सफाई व्यवस्था को भी देखा। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर अवश्य लिखे। जिससे शिकायत निस्तारण की जानकारी ली जा सके। शिकायतकर्ता को गम्भीरता से सुने शिकायत का निस्तारण समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करें।
थाने के निरीक्षण में साफ-सफाई आदि को देखे तथा पत्रावलियों का रखरखाव आदि पर एसपी से सख्त निर्देश दिए ।इसके बाद मंत्री उपेंद्र लाव लश्कर के साथ बिशुनपुर गांव का औचक निरीक्षण करने पहुच जाते है वहाँ चेकडैम का निरीक्षण किये और ग्रामीणों की शिकायत भी सुने जिसमे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शौचालय का पैसा खा जाने की बात कही जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किये साथ मैं मौजूद सीडीओ को कार्यवाही का निर्देश दिए ।
फिर उसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में पहुच गए उन्होंने वार्ड में चिकित्सक व मरीजों से जानकारी ली। अभिलेख व हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमे प्रसूता रजिस्टर का जाच करते हुए उन्होंने बिगत दिनों हुई डिलवरी में से लाभार्थी सीमा महिला के मोबाइल पर फोन लगा दिए मंत्री डिलवरी के विषय मे पूछने लगे कोई परेशानी तो नही हुई तो उधर से कहा गया कि परेशानी नही हुई बस 1400 रु में सब हो गया था ।
इस पर मंत्री ने ब्लाक चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्यामधर को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएमओ को तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिए । स्टोर रूम व महिला शौचालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद वे खंड विकास कार्यालय पहुंचे। बीडीओ छोटेलाल तिवारी से समस्त योजनाओं की जानकारी लेने के बाद ब्लॉक के सभी कर्मियों के साथ बैठक ली। इसमें क्षेत्र पंचायत, मनरेगा, ग्रामीण विकास, सभी पेंशन आदि की विस्तृत जानकारी लेने के साथ अभिलेखों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,एसपी जौनपुर, सीडीओ अनुपम शुक्ला ।मौजूद रहे ।













