खुटहन थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गैंगस्टर अधिनियम में निरुद्ध दो अभियुक्तों को गभिरन बाजार से गिरफ्तार कर लिया। थाने ले आकर आवश्यक पूछताछ व कागजी कार्यवाही के पश्चात उनका चालान काट समक्ष न्यायालय में पेश कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मीरापुर गॉव निवासी रामचन्द्र उर्फ चंदन यादव पुत्र बांके लाल यादव तथा इसी थाना क्षेत्र के छतौरा गॉव निवासी नरसिंह यादव पुत्र राजकेशर यादव के विरुद्ध खुटहन तथा सरायख्वाजा थाने में करीब आधा दर्जन आपराधिक वारदात वाले मुकदमे दर्ज है। पुलिस को इनकी लंबे अर्से से तलाश थी।पुलिस इनकी तलाश में जगह जगह छापेमारी भी कर रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वे दोनों गभिरन बाजार के तिराहे पर खड़े है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सटीक सूचना होने पर अपने हमराही सिपाही नरेंद्र कुमार व आशोष यादव को साथ लेकर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष
ने घेराबंदी करके दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।












