जौनपुर। मछली शहर सीरत कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव मछली शहर सरपरस्त हाजी इमरान साहब द्वारा मदरसा फैजुल उलूम में कराया गया। जिसमें दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया चुनाव समाप्त होने पर वोटों की गिनती हुई। जिसमें निम्न विवरण अनुसार प्रत्याशियों को मत प्राप्त हुए मोहम्मद अनीस को 13 मत शमशुल इस्लाम को 18मत उपरोक्त अनुसार शमशुल इस्लाम को 5 मत से विजई घोषित किया गया ।चुनाव कमेटी नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीरत कमेटी मछली शहर से अपेक्षा करती है कि वह जुलूस मोहम्मदी में निष्पक्ष निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाओं को दें।
सरपरस्त हाजी इमरान साहब ने सब का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मोहम्मद इश्तियाक अहमद सदर चुनाव कमेटी, मोहम्मद हरिस, मोहम्मद वैस, हाजी शब्बीर अहमद शमसी, हाजी मोहर्रम अली, रिजवान खान, फैजान खान ,फहीम खान,नेहाल अहमद, आदि लोग उपस्थित थे।












