कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 गुरुवार को विपक्ष के भारी विरोध के बाद भी लोकसभा में पास हो गए. अब इन विधेयकों को राज्यसभा में पास किया जाएगा.
लोकसभा में पास हो चुके तीन किसान विधेयकों (Farm Bills) को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मैदान में आ गए हैं. केजरीवाल ने किसानों के विरोध-प्रदर्शन के समर्थन में उतरते हुए कहा कि केंद्र सरकार के ये विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे. उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों से राज्यसभा में एकजुट होकर इसका विरोध करने को कहा