देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह का शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर आज केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने अपने विधानसभा केराकत अन्तर्गत सीएचसी मुफ़्तीगंज में मरीजो को फल वितरित कर भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान #सेवा_सप्ताह में सहभाग किया।के उपलक्ष्य में शुरू किया गया

अनेक स्थानों की साफ सफाई । जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान जगह – जगह एकत्र कूड़ों को उठाकर, जाम नालियों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के सन्देश देकर जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार जन्मदिन मनाने का अनोखा तरीका अपनाया गया है साथ ही जगह जगह फल बांटा गया












