बक्शा ब्लाक के स्थित प्राथमिक विद्यालय हयातगंज में बुधवार को बच्चों को 150 नि:शुल्क यूनिफार्म वितरित किया गया। इस दौरान प्रधान उमाशंकर यादव ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क ड्रेस वितरण से बच्चों के अंदर एकरूपता पैदा होती है।
बच्चों को विद्यालय जाने मे ललक पैदा होती है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना काल मे पढ़ने के लिये स्वयं मार्गदर्शन कर विद्यालय से जुड़े रहे । क्योंकि शिक्षा से ही सामाजिक बुराईयों का समूल नाश किया जा सकता है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका विद्या देवी,सहायक अध्यापक राजनाथ यादव,माया जैसवाल,अंकित यादव,शिक्षामित्र संगीता यादव,सविता सिंह सहित छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।












