जौनपुर जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को सुजानगंज क्षेत्र में दो स्थानों पर बनें मुसहर आवास एवं एक मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।दोपहर को जिला अधिकारी भाऊपुर पहुंच कर वहां बन रहें मुसहर आवास का निरीक्षण किया जहां कुछ आवासों के सामने जल आपूर्ति के लिए टोटी नहीं लगीं थीं उसे लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि अविलम्ब काम पूरा किया जाए।

इसके बाद ग्राम पंचायत करौरा के एक विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया तथा पार्क में कबड्डी कोट, वालीबाल कोट,कुस्ती कोट,योगा स्थल निर्माण सहित पार्क के चारों तरफ बाउंड्री वॉल,इंटरलाकिंग का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिए।
कुरावां गांव में निर्माणाधीन मुसहर आवास का निरीक्षण करने के दौरान वहां रह रहे मुसहर परिवार से बातचीत किए तथा एक सोलर पम्प ,व बड़ी टंकी लगाने का आश्वासन देते हुए बिजली विभाग को शीघ्र विद्युतीकरण का निर्देश दिए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुजानगंज नितिन कुमार .एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार पांडे. एडीओ समाज कल्याण गुलजार सिंह. एडीओ कोआपरेटिव संजय सिंह .जेएम आई सुरेश कुमार पटेल .ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला .अखिलेश दुबे .सुनील कुमार पांडे. आदि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे|












