पुलिस के मुताबिक, सूर्या कुख्यात गैंगस्टर (History Sheeter) ‘रेड हिल्स’ के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने बताया कि सूर्या के ऊपर छह हत्याओं के आरोप हैं. इसके अलावा हत्या के प्रयास, विस्फोटक का प्रयोग करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में लगभग 50 मामले दर्ज हैं.
तमिलनाडु में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़े अपराधी को पार्टी में शामिल कराने को लेकर आलोचना झेलनी पड़ रही है. दरअसल, सूर्या नाम का एक हिस्ट्री शीटर चेन्नई में bjp ग्रहण कार्यक्रम में जॉइनिंग के लिए पहुंचा था. लेकिन, वहां अचानक पुलिस आ गई. पुलिस को देखते ही सूर्या तुरंत वहां से भाग गया. बताया जा रहा है कि सूर्या कई मामलों में वॉन्टेड था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, सूर्या कुख्यात गैंगस्टर ‘रेड हिल्स’ के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने बताया कि सूर्या के ऊपर छह हत्याओं के आरोप हैं. इसके अलावा हत्या के प्रयास, विस्फोटक का प्रयोग करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में लगभग 50 मामले दर्ज हैं. बीजेपी में उसकी जॉइनिंग का कार्यक्रम चेन्नई के वेंडालुरु में था. यहां पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरगन पहुंचे थे, जब पुलिस को हिस्ट्रीशीटर के वहां होने की जानकारी हुई, तो चेंगलपट्टु जिले की पुलिस सूर्या को गिरफ्तार करने कार्यक्रम स्थल पहुंच गई.
पुलिस के मुताबिक, टीम को देखकर सूर्या वहां से कार लेकर भाग गया. हालांकि, पुलिस ने मौके पर अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग सूर्या के साथी हैं. हालांकि, बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता थाने के बाहर पहुंचे और हंगामा किया. वे वहां धरने पर बैठ गए और पकड़े गए लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे.
इस बारे में पार्टी के राज्य महासचिव केटी राघवन ने बताया कि पुलिस जिन छह लोगों को पकड़कर ले गई थी, वे लोग चाहते थे कि उनमें से पुलिस सिर्फ दो पार्टी सदस्यों को रिहा करे. बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया.












