हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 65 हजार के पास पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से 682 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को फतेहाबाद में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की कोरोना से मौत हो गई. सिंगला गुरुग्राम के मेदांता अस्पतालमें भर्ती थे. बता दें कि सिंगला की बाइपास सर्जरी हो चुकी थी. 28 अगस्त को रमेश सिंगला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सिंगला के बेटे की हालत अभी ठीक है. वहीं, प्रदेश की बात करें तो कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 65 हजार के पास पहुंचने वाला है.
कोरोना का कहर जारी
हरियाणा में संक्रमित और मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 1450 नए संक्रमित मरीजों के साथ कुल कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या 64732 हो गई है, जबकि सात और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 689 हो गया है. सिरसा में तीन, कैथल में दो, फरीदाबाद-पंचकूला में एक-एक मरीज की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
पानीपत में सबसे ज्यादा केस
सोमवार को फरीदाबाद में 103, गुरुग्राम में 113, सोनीपत में 109, रेवाड़ी में 27, अंबाला में 114, रोहतक में 73, पानीपत में 154, करनाल में 135, हिसार में 86, पलवल में 24, पंचकूला में 78, महेंद्रगढ़ में 60, झज्जर में 38, भिवानी में 34, कुरुक्षेत्र में 57, नूंह में 8, सिरसा में 67, यमुनानगर में 60, फतेहाबाद में 17, कैथल में 40, जींद में 51 व चरखी दादरी में 2 नए मरीज सामने आए हैं.
संक्रमण की दर बढ़ी
संक्रमण की दर बढ़कर 5.66 प्रतिशत हो गया है, जबकि संक्रमण से रिकवरी रेट 81.32 प्रतिशत है. अब मरीजों की संख्या 34 दिन में दोगुनी हो रही है. 87428 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है. उधर, कोरोना अब स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है. हरियाणा सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री स्टाफ के चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित आए हैं जबकि तीन और कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें क्लर्क, सेवादार और सहायक शामिल हैं.












